Shikhar Dhawan, who is called 'Gabbar' of the Indian cricket team, has been out of the World Cup, Shikhar Dhawan has played only two matches in the tournament, in which he scored 125 runs with a century, despite being injured outside the team, Dhawan cheers team india in every match, did something similar in the match against the West Indies. Dhawan has cheered the team and posted his picture on social media. In this picture, the plaster is raised in the hands of Dhawan.
भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' कहे जाने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, धवन टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ कुल 125 रन बनाए, चोटिल होकर टीम से बाहर के बावजूद धवन भारतीय टीम को हर मैच में चीयर करते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. धवन ने टीम को चीयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में धवन के हाथ में हाथ प्लास्टर चढा हुआ है।
#WorldCup2019 #INDvsWI #ShikharDhawan